अक्सर सवाल पूछे जाते हैं की संघ को यदि दान देना हो तो वेबसाइट का लिन्क नहीं मिलता,
जिज्ञासु तथा देशप्रेमी भाई बहनो को विनम्रतापूर्वक इस बात का ज्ञान देना चाहता हूँ, की संघ केवल स्वयंसेवको से चलने वाला संगठन है, पैसो से चलने वाला नहीं।
संघ आपसे आपका धन नहीं, अपितु समय और भाव मांगता है।
मैं 6 महीने पूर्व संघ का स्वयंसेवक बना, तभी से लेकर अब तक संघ के हर कार्यकर्म में भाग लिया, मुझे गुरु दक्षिणा कार्यकर्म में सम्मलित होने का अवसर सितम्बर मास में मिला, गुरु दक्षिणा कार्यकर्म वार्षिक कार्यकर्म होता है जहा सभी आयु के स्वयंसेवक स्वः इच्छा से परम पूजनीय भगवा ध्वज को प्रणाम करके, वह रखे कलश में गुप्त रूप से दक्षिणा रखते हैं, इससे किसी को नहीं पता होता की किसने कितना धन दिया, कुछ स्वयंसेवक अपनी आय का कुछ प्रतिशत देते हैं कुछ खुल के दक्षिणा करते हैं, अपनी श्रद्धा अनुसार, वहाँ जो वक्ता थे, उन्होंने हमसे संघ इतिहास में हुए गुरु दक्षिणा कार्यक्रमों की कई ऐसी घटनाओ का उल्लेख किया,
जिन्हे सुन के मन भाव विभोर हुआ, कभी और उन कहानिओं का उल्लेख अवश्य होगा।
आप सोचते होंगे संघ के लाखो स्वयंसेवक , साल में केवल एक बार दक्षिणा देते हैं, और उन पैसो से पूरा साल संघ अपना कार्य करता है, संघ को पैसों की जरुरत नहीं हैं, क्यूकि संघ की जरूरतें कम हैं, वे हर स्वयंसेवक से और सम्पूर्ण समाज से भी ऐसा ही भाव मन में रखने की शुभेच्छा रखता है , जो भी पैसा स्वयंसेवको से आता है वे 2500 प्रचारकों के तेल कंघी साबुन कपड़ो और बिछौने में ही लग जाता है।
आप ही बताइए संघ को इससे ज़्यादा किस वस्तु की अपेक्षा होगी?
बंधुओ,
यदि आप सच्चे मन से संघ को कुछ दान देना चाहते हैं, तो संघ से जुड़िये , इसके लिए आपको शाखा में रोज़ आने की आवश्यकता भी नहीं होगी, अपने मन से Social Media Sites के माध्यम से सुप्रचार के कार्य जो कर रहें हैं उन्हें भी करते रहिये, और अपने आस पास के बंधूओ , मित्रो, एवं परिजनों, जन जागृति का कार्यकर्म भी जारी रखिये, IT क्षेत्र से जुड़े भाई बंधूओ की IT MILAN SHAKHA भी साप्ताहिक लगती है, अपने घर से निकलिए, शाखा में जाइए, जो भी अधिकारी हो उनसे बात कीजिये, और भारत माता को विश्व गुरु बनाने के इस अतिविशाल कार्य में अपना भी सहयोग दीजिये।
जहा तक धन देकर संतुष्टि पाने का प्रश्न है तो RSS नहीं, परन्तु शिक्षा समिति और सेवा समिति में दान अवश्य कर सकते हैं, यह पैसा संघ या प्रचारको से अनभिज्ञ व अज्ञात रहती है,
आप चाहे तो संघ परिवार की इन कार्यरत समितियों ( Sewa Bharati & Ekal School Foundation , Vanvasi Kalyan Parishad aur Bharatiya Janata Party ) में धन दान दे सकतें हैं , यदि समय नहीं दे सकते तो निश्चिन्त होके दान दे, यह संगठन जो पैसा लेते हैं वे सीधा सीधा, अनुसूचित जाती, वन जाती, आदिवासियों के उत्थान में जाती है। धर्मांतरण रोकने , मिशनरियों के कर्मकाण्ड को निष्फल करने में आपका धन सहायक होगा।
भारत माता की जय
संघ से जुड़ने के लिए ONLINE : http://rss.org/pages/joinrss.aspx
डोनेट करने के लिए संगठनों के लिंक
No comments:
Post a Comment