Thursday, 4 June 2020

हिन्दू खत्रियों / क्षत्रियों को आखरी चिट्ठी । Last reply to Hindu Khatris / Kshatriyas

पंजाब के क्षत्रिय कौन हैं ?

ये प्रश्न न तो कोई पूछता है और न ही अधिकतर लोग इस प्रश्न का उत्तर ही दे पाते हैं । इसका सबसे बड़ा कस्र्ण यह पूरे भारत में केवल पंजाब ही ऐसा प्रदेश है जिसे अधिकतर लोग वर्णों, जातियों, उपजातियों में बंटा हुआ नही मानते ।
यह एक बहुत ही एक गलत अवधारणा है । 

एक तरफ तो हम जानते हैं कि भारतीय मुसलमानों और ईसाईयों में भी जातियां और उपजातियां होती हैं तो पंजाब के लोगों को जातियों और उपजातियों में बंटा हुआ क्यों नही समझा जाता ।

यह एक गंभीर विषय है जिससे आजकल के पंजाबी विशेषत: पंजाबी क्षत्रिय (खत्री) ही ठीक से न तो समझते हैं और न ही समझा पाते हैं ।

पंजाब में क्षत्रियों को खत्री कहा जाता है जो कि संस्कृत के ही मूल शब्द क्षत्रिय से लिया गया है ।
उदाहरण के तौर पर पुत्र बन जाता है पुत्तर ।
और मित्र बन जाता है मित्तर ।


कपूर खन्ना चौपड़ा मल्होत्रा आदि Surnames को कौन नही जानता ?

जी हाँ ये सब खत्री (क्षत्रिय) Surnames हैं ।

पूरे भारत की तरह पंजाब के खत्री भी अधिकतर हिन्दू ही थे और आज भी हैं ।
इस्लामिक कालखंड में कुछ हिन्दू खत्री मुसलमान हो गये ऐसे ही पंजाब में गुरुओं के समय में भी कुछ हिन्दू खत्री सिख पन्थ में धर्मान्तरित होकर सिख खत्री हो गये परन्तु आज भी अधिकतर खत्री हिन्दू ही हैं ।

वास्तव में पंजाब के हिन्दुओं में सबसे अधिक जनसंख्या खत्री समाज की ही है जो खत्री हिन्दू से सिख या मुसलमान हो गये उन्होंने भी अपने मुस्लिम या सिख नाम के साथ अपना Surname लगाना नही छोड़ा ।

उदाहरण के तौर पर देखें तो 
किरन बेदी एक हिन्दू खत्री है ।
जबकि बिशन सिंह बेदी एक सिख खत्री है ।

देव आनन्द एक हिन्दू खत्री थे ।
मेनका कौर आनन्द उर्फ़ मेनका गांधी एक सिख खत्री है ।

अभिनेता विवेक ओबेराय एक हिन्दू खत्री हैं ।
मोहन सिंह ओबेराय एक सिख खत्री है जो कि भारत के मशहूर ओबेराय होटल ग्रुप के मालिक हैं ।

अभिनेत्री करिश्मा कपूर एक हिन्दू खत्री हैं ।
और उनके पति संजय कपूर एक सिख खत्री हैं ।

अभिनेता संजय सूरी एक हिन्दू खत्री हैं ।
अमिताभ बच्चन की माता तेजी कौर सूरी एक सिख खत्री थीं ।


अभिनेता परमीत सिंह सेठी एक सिख खत्री है ।
पाकिस्तानी वरिष्ठ पत्रकार नजम सेठी एक मुस्लिम खत्री है ।

विराट कोहली एक हिन्दू खत्री है ।
जबकि पूर्व प्रधानमन्त्री मनमोहन सिंह कोहली एक सिख खत्री हैं ।

मनीष मल्होत्रा एक हिन्दू खत्री है ।
तारा सिंह मल्होत्रा एक सिख खत्री थे ।

तारा सिंह मल्होत्रा अकाली दल के Founder Member थे और पंजाब के विभाजन में मुख्य भूमिका निभाने वाले थे, इन्हें हम मास्टर तारा सिंह के नाम से जानते हैं । हरियाणा और हिमाचल प्रदेश का निर्माण पंजाब के विभाजन के बाद ही हुआ उससे पहले पंजाब को PEPSU STATE के नाम से जाना जाता था जिसका अर्थ है Eastern Punjab & Patiala State Union.

अलग खालिस्तान देश बनाने की विचारधारा मास्टर तारा सिंह के दिमाग की ही उपज है। 


अन्य पंजाबी क्षत्रिय (खत्री) Surnames इस प्रकार हैं ।

Anand, Arora
Bagga, Bajaj, Bakshi, Batra, Batta, Bedi, Bhalla, Bhola, Bhasin, Bindra, 
Chadha, Chandok, Chandana, Chopra, Chhabra
Dhawan, Dhingra, Dhir, Dua, Duggal,
Gambhir, Ghai, Gujral, Gulati, Grover
Handa, Hasija
Jalota, 
Kakkar, Kapoor, Kathuria, Katyal, Khanna, Khosla, Kohli, 
Malhotra, Mehra, Mehrotra, Monga,
Nayyar, Nagpal, Nikhanj, Oberoi, 
Puri, 
Rai, Roshan, 
Sagar, Saggi, Sahni, Samnotra,  Sarin(Sareen), Sarna, Sehgal, Sethi, Sial, Sobti, Sodhi, Suri,
Talwar, Tandon, Tuli, Thapar, Trehan,
Oberoi, 
Uppal, 
Vij, Vohra,
Wadhawan, Walia (Ahluwalia)


पंजाबी खत्रीयों की एक बहुत छोटी संख्या जैन सम्प्रदाय में भी पाई जाती है ।


कुछ जाने माने हिन्दू खत्रियों के नाम इस प्रकार हैं:

Sukhdev Thapar,
Madan Lal Dhingra,
Ayushman Khurana,
Kalpana Chawla,
Shikhar Dhawan,
Rakesh Roshan,
Hritik Roshan,
Gautam Gambhir,
Priyanka Chopra,
Rajesh Khanna,
Raveena Tandon,
Kareena Kapoor,
Parmeet Sethi,
Sonu Sood,
Sabeer Bhatia
Raj Kundra, 
Karan Johar,
Subhash Ghai,
David Dhawan,
Govinda (Ahuja),
Manisha Lamba,
Deepa Mehta,
Kapil Sibal,
Balraj Madhok,
Amrish Puri,
Madan Puri,
K.L.Sehgal (Singer)
Raj Babbar,
Anoop Jalota,
Ramanand Sagar,
Gulshan Kumar,
Gulshan Grover,
Shakti Kapoor,
Jitendra (Ravi Kapoor)


खन्ना, कपूर, मल्होत्रा, चोपड़ा तथा कुंद्रा खत्रियों का तो गोत्र सबसे अधिक 'कौशल' पाया जाता है जो कि स्वयं कोशल ऋषि के नाम पर ही है ।


खिलजी, तुगलक और मुगलों के साथ हिन्दू खत्री राजाओं के कई युद्ध हुए हैं जिनका एक विस्तृत इतिहास है ।

अकबर के साथ अरोड़ा, सरीन, खन्ना आदि खत्रियों के युद्ध तो बहुत लम्बे समय तक चले ।

परन्तु विडम्बना है कि इनका इतिहास एक षड्यंत्र के तहत मिटा दिया गया है ।

और हमे आदत हो गई यह सुनने कि सिख न होते तो सुन्नत होती सबकी ।

परन्तु कुछ प्रश्न है  जो कभी किसी नइ नही पूछे ।

1. महाराणा प्रताप और शिवाजी क्या खेतीबाड़ी करते थे अगर सिखों ने ही बचाया सभी हिन्दुओं को तो ?

2. सिख आये 500 वर्ष पूर्व और लड़ना शुरू किया लगभग 300 वर्ष पूर्व, इस्लामिक आक्रमणों के 1300 वर्षों में से 300 वर्ष घटा दें तो ...इन बाकी पहले के 1000 वर्षों में कौन लड़ रहा था ?

किसने बचाए हिन्दू ?

इस्लामिक आक्रमणों के इतिहास में पंजाब में हिन्दू कैसे जीवित रहे ...सिखों के उदय और लड़ने के 1000 वर्ष तक ?

जी हाँ ...समस्त भारत के अन्य क्षत्रियों की भाँती... पंजाब के क्षत्रियों ने भी इस्लामिक आक्रमणों का डट कर सामना किया है ।

परन्तु एक षड्यंत्र के तहत पंजाबी हिन्दू क्षत्रियों (खत्रियों) का इतिहास मिटा दिया गया है ।

मिलता है तो केवल हिमाचल और जम्मू के कुछ पुस्तकालयों में ... पंजाब में कहीं नही ।

और पंजाब के हिन्दू क्षत्रियों ने भी कभी अपने इतिहास को खोजने का प्रयास ही नही किया... आज किसी पंजाबी हिन्दू क्षत्रिय से पूछ लो उसका गोत्र क्या है...उसे सांप सूंघ जाएगा ।

क्यूंकि उसके माता पिता ने बताया ही नही कभी... पंजाब के क्षत्रिय अब व्यापारी बन चुके हैं ।

ये मन्दिर जाएँ न जाएँ परन्तु गुरूद्वारे जरूर जायेंगे... 

राजेश चोपड़ा एक पंजाबी हिन्दू खत्री होगा ।

गुरविंदर चोपड़ा एक पंजाबी सिख खत्री होगा ।

परन्तु दोनों में अंतर आज की नई पीढ़ी भी नही बता पाती ।

लोग आश्चर्यचकित हो जाते हैं कभी कभी सुनकर...

पंजाब के हिन्दू...?
पंजाब में हिन्दू कहाँ रहते हैं ?

गोवा के हिन्दू ?
गोवा में भी हिन्दू रहते हैं क्या ?

पंजाबी हिन्दू क्षत्रिय...
इस पर तो खत्री का ही प्रश्न आयेगा...
पंजाबी खत्री तो सुना है पर पंजाबी क्षत्रिय पहली बार सुना है ।

धर्म का नाश ऐसे ही होता है जब हम छोटी छोटी बातें भी अपने बच्चों को नही बताते ।

समीक्षा का सार यही है की हमे हमारे ग्रन्थो से ऐसे प्रमाण मिलते हैं की
आज के खत्री/अरोड़ा
राम के पुत्र
राजा लव जिन्होंने लाहौर पर राज्य किया व राजा कुश जिन्होंने सिंध व् मुल्तान पर राज्य किया

के सीधे वंशज हैं

द्वापर में जयद्रथ जैसे महान खत्री राजा हुए
कलयुग में हिन्दूशाही, खोखर राज आनन्द, राजा अरूट जिनके नाम पर अरोड़ा नाम पड़ा है इत्यादि

जय श्रीरामकृष्ण 
इति ओ३म्